नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. देश में हर दिन तीन लाख से अधिक कोरोना मामले आ रहे हैं. कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की खपत काफी हद तक बढ़ गई है, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा अनेक राज्यों में महत्वपूर्ण हो गया है.
रेलवे ने जरूरतमंद राज्यों तक ऑक्सीजन टैंक पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिवहन शुरू किया जो टैंकरों में विखापट्टनम, बोकारो, राउरकेला जैसे ऑक्सीजन संयंत्रों से ऑक्सीजन को लेकर राज्यों तक पहुंचता है.
दिल्ली में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को लेकर दिल्ली सरकार ने भारतीय रेलवे से 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि इस सबंध में हमने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद दिल्ली सरकार को अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना होगा और हमें लोडिंग और अन्य संबंधित औपचारिकताओं के लिए टैंकर देने होंगे.
रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपने पत्र में 9 स्थानों से ऑक्सीजन लोड करने के लिए कहा है. हमने व्यवहार्यता की जांच की और बताया कि हम इन 9 स्थानों में से 7 से ऑक्सीजन ले जा सकते हैं और 2 स्थान तकनीकी कारणों से संभव नहीं हैं. उनसे टैंकर की व्यवस्था करने अनुरोध किया गया.