हैदराबाद :टोक्यो ओलंपिक में 205 देशों के 11 हजार से अधिक एथीलीट 339 इवेंट्स में शिरकत कर रहे हैं. इसमें भारत के 119 खिलाड़ी भी शामिल हैं. अभी तक भारत के हिस्से में एक सिल्वर मेडल आया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में 48 किलोग्राम कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता है. इसके अलावा बॉक्सिंग में एक पदक भी पक्का कर लिया है. भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जीत गई तो चांदी मिलेगी और हार गई तो कांस्य. अगर लवलीना जीत जाती हैं तो उन पर भी पैसों की बारिश होगी. कितना मिलेगा, इसकी घोषणा तो जीत के बाद होगी.
आयोजक देते हैं सिर्फ मेडल :ओलंपिक में विनर को आयोजक की तरफ से सिर्फ मेडल ही मिलता है. आयोजकों की तरफ से कोई इनामी राशि नहीं दी जाती है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में 15.4 बिलियन डॉलर का खर्च आया है. जीतने का बाद संबंधित देश की ओलंपिक कमेटी अपने विजेता खिलाड़ियों को इनाम देती है.
मीराबाई चानू को मिली कुल कितनी प्राइज मनी : जैसे भारत के लिए अभी मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है. भारतीय ओलंपिक कमेटी ( IOC) उन्हें 40 लाख रुपये देगी. इसके अलावा रेलवे ने उन्हें 2 करोड़ और मणिपुर सरकार ने एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. यानी मीराबाई चानू को अबतक 3 करोड़ 40 लाख रुपये का इनाम मिला है. इस रकम को डॉलर में तब्दील कर दें तो यह राशि करीब 457206 डॉलर होगी.
सिंगापुर देता है सबसे अधिक इनामी राशि :सवाल यह है कि क्या ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद यह इनामी राशि संतोषजनक है. यह जानने के लिए हम दूसरे देशों में विनर को मिलने वाली रकम बता रहे हैं. सिंगापुर ओलंपिक कमिटी विश्व में सबसे अधिक रकम अपने ओलंपिक विजेताओं को देती है. सिंगापुर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 7 लाख 37 हजार यूएस डॉलर देता है, जो भारतीय के करीब 55 करोड़ रुपये के बराबर है. इसी तरह सिल्वर और कांस्य जीतने वाले को क्रमश: 3 लाख 69 हजार और एक लाख 84 हजार डालर देती है.
अमेरिका के एथलीट को मिलते हैं कम पैसे : सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों को मालामाल करने में कजाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. वहां सोना जीतने वाले एथीलीट को ढाई लाख और सिल्वर विनर को डेढ़ लाख डॉलर दिया जाता है. ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी को भी दो लाख डॉलर मिलते हैं. मलेशिया अपने स्वर्ण पदक विजेता को 2 लाख 36 हजार डॉलर का इनाम देता है. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया अपने मेडल विनर्स को इन देशों के मुकाबले काफी कम रकम देता है. डॉलर में हिसाब करें तो यह भारत से भी कम हैं. गौर करने वाली बात यह है कि प्राइज मनी कम होने के बाद भी इन देशों के एथलीट अपने देश के लिए काफी मेडल जीतते हैं और मेडल टेली के टॉप-10 में बने रहते है.
इंडिया में गोल्ड जीतने वाले को 75 लाख : भारत का ओलंपिक संघ ने गोल्ड मेडल जीतने वाले एथीलीट को 75 लाख रुपये की प्राइज मनी देने की घोषणा की है. इसे डॉलर में देखें तो करीब 100799 होती है. इसी तरह सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वालों को क्रमश: 40 लाख और 25 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा भारत की राज्य की सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर विजेताओं के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है. साथ ही कई राज्यों में विजेताओं को नौकरी भी दी जाती है.