लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव परिणामों (UP assembly election results) की समीक्षा जारी है और अब यह बात भी कही जा रही है कि ओवैसी की पार्टी ने भाजपा को चुनाव जीतने में मदद की. यूपी की कई सीटों पर ओवैसी के उम्मीदवार ने वोट अपने खाते में डलबाए हैं. अगर यही वोट सपा-रालोद गठबंधन में जोड़े जाते, तो भाजपा की हार सुनिश्चित हो जाती.
यूपी में बीजेपी 7 सीटें 200 वोटों से, 23 सीटों पर 500 वोटों से, 49 सीटों को 1000 वोटों से, 86 सीटों पर 2000 वोटों से जीती है. इन सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने वोटों का बंटवारा किया और विपक्षी वोटों को बांटकर बीजेपी की मदद की है. मसलन, बिजनौर में सपा-रालोद को 95720 जबकि एआईएमआईएम को 2290 वोट मिले. बीजेपी ने 97165 वोट पाकर यह सीट जीती जो सपा-रालोद से 1445 ज्यादा है.
नकुर में भाजपा को 103771 वोट मिले जबकि सपा को 103616 वोट मिले. एआईएमआईएम को 3591 वोट मिले जिससे बीजेपी को सीट मिली. इसी तरह बाराबंकी की कुर्सी सीट पर बीजेपी को 118614 वोट मिले, जबकि एसपी को 118094 और एआईएमआईएम को 8541 वोट मिले.