कीव (यूक्रेन) : रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) में एक यूक्रेनी सैनिक के लिए उसका मोबाइल फोन (smartphone) उसके लिए एक वरदान साबित हुआ. यह सैनिक गोली लगने के बाद बाल-बाल बचा गया, क्योंकि गोली सैनिक के मोबाइल फोन पर लगी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में गोली कैसे लगी, वो घटना तो नहीं है, लेकिन सैनिक अपने फोन का कवर दिखा रहा है, जिसमें एक गोली फंसी थी. मतलब कि सैनिक की तरफ आ रही वो गोली, उसके फोन में आकर लगी.
30 सेकंड की इस क्लिप में एक अज्ञात सैनिक को एक ट्रेंच में छिपे हुए दिखाया गया है, जबकि उसका एक यह सहयोगी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वह जेब से अपना फोन निकालता है और कैमरे की तरफ दिखाता है। फोन के बैक कवर में एक गोली फंसी हुई दिखाई देती है। यह दोनों सैनिक को यूक्रेनी भाषा में बातचीत करते हैं। वह सैनिक कहता है, "... स्मार्टफोन ने मेरी जान बचाई (soldier's life in Ukraine).