दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 5 की मौत, 9 लोग घायल - मकान का छज्जा गिरने से युवक की मौत

प्रयागराज में बारिश के चलते एक मकान का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू कार्य जारी है.

प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 की मौत
प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 की मौत

By

Published : Sep 6, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:21 PM IST

प्रयागराज: मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के हटिया चौराहे पर बारिश के चलते एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है और रेस्क्यू कार्य जारी है. फिलहाल जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं रेस्क्यू किए जा चुके घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज में मकान का छज्जा गिरने से 4 की मौत

गौरतलब है कि मुट्ठीगंज के हटिया चौराहे पर मकान का छज्जा गिरने से करीब 14 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए उस मकान के नीचे तमाम लोग खड़े हो गए थे. लेकिन, उसी दौरान मकान के ऊपर बना छज्जा भरभराकर गिर गया, जिससे छज्जा के नीचे मौजूद लोग दब गए.

यह भी पढ़ें-चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री को सिपाही ने ऐसे बचाया, देखें VIDEO

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details