जम्मू :जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को रियासी जिले में एक आतंकी आरोपी के अवैध घर को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि कटरा और जम्मू में कई विस्फोटों में कथित संलिप्तता के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद आरिफ शेख का घर अवैध रूप से महोरे तहसील के बरंसाल गांव में सरकारी जमीन पर बनाया गया था. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'पूरी कवायद जिला पुलिस के साथ निकट समन्वय और स्वतंत्र गवाहों के साथ-साथ क्षेत्र के स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गई थी.'
आरोपी आरिफ तहसील के बरंसाल गुलाबगढ़ का रहने वाला है और एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था. हालांकि, पुलिस द्वारा विस्फोटों में उसकी संलिप्तता साबित होने के बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. वह जम्मू के कटरा और नरवाल में बसों में हुए विस्फोटों में शामिल पाया गया था.
डीआईपीआर के मुताबिक, कटरा के पास कदमल में धमाका आरिफ ने स्टिकी आईईडी से किया था. विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 28 घायल हो गए थे. जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे.