दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुशीनगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत - कुशीनगर में आग से छह लोगों की मौत

कुशीनगर में आग से छह लोगों की मौत (six people died kushinagar fire) हो गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस आग में एक महिला और पांच बच्चे जिंदा जल गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:51 AM IST

कुशीनगर में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

कुशीनगर:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गुरुवार को बेहद दुख देने वाली खबर आयी है. यहां रहस्यमय परिस्थितियों में एक घर में आग (six people died kushinagar fire) लग गई. इसमें एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों एक महिला और 5 बच्चे थे. यह आग आधी रात में लगी. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव में बुधवार देर रात एक घर में आग (House gutted in fire in Kushinagar) लग गयी. सब्जी व्यवसायी के टीन शेड के घर में आग लग गयी. इसमें महिला समेत पांच बच्चों की मौत हो गयी. यह आग नैमी पुत्र सरजू के घर में देर रात करीब 12.30 बजे अज्ञात कारणों से लगी थी. आग के कारण घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. टीन शेड के बने घर के परखच्चे उड़ गए और छत भी जल गयी. विस्फोट के कारण टीन 20 फीट ऊपर पेड़ पर जाकर अटक गई.

एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि आग लगने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. सब्जी कारोबारी नैमी की पत्नी संगीता (38 वर्ष) , बेटी अंकिता (10 वर्ष), लक्ष्मी (9 वर्ष) ,रीता (3 वर्ष), गीता (2 वर्ष) और बाबू (1 वर्ष) की आग में जलने से मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. SDM कप्तानगंज के साथ राजस्व और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के कारण थाना अध्यक्ष निलंबित, पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details