हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के गांव चिकोडा में चार्जिंग पर रखी एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई. विस्फोट के बाद बाइक में लगी आग पूरे घर में फैल गई. गनीमत यह रही कि 8 जून के तड़के दुब्बाका मंडल के चिकोडा गांव हुई इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
सिद्दीपेट के चिकोडा गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण ने छह महीने पहले इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. लक्ष्मी नारायण ने बाइक को अपने पड़ोसी दुर्गैया के घर में खड़ा करता था और वहीं सोने से पहले चार्जिंग में डाल देता था. बुधवार तड़के अचानक लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी. जब लक्ष्मी नारायण की नींद खुली तो उसने देखा कि पड़ोसी का घर आग की लपटों से घिरा हुआ है और उसकी बाइक भी धू-धू कर चल रही है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद पहले बाइक में आग लगी और यह पूरे घर में फैल गई. गनीमत यह थी दुर्गैया के घर में कोई नहीं था. इस हादसे में घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
बीड़ी कारखाना चलाने वाले लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उसके पड़ोसी दुर्गैया हैदराबाद में रहते हैं. उन्होंने दुर्गैया की अनुमति के बाद अपनी इलेक्ट्रिक बाइक उनके घर में रखी थी. हादसे से पहले इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज पर रखा था. उन्होंने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण छह महीने पहले उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का फैसला किया था. उन्हें उम्मीद नहीं थी यह चार्जिंग के दौरान जल जाएगी.