दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Landslide in Ramban Jammu: जम्मू के रामबन जिले में जमीन धंसने से 10 मकान जमींदोज, लेह राजमार्ग बंद - रामबन

रामबन जिले के दीक्सर इलाके में आज सुबह 5 बजे के करीब जमीन धंसने से 10 मकान जमींदोज हो गए हैं. सूचना पर मौक पर पहुंची प्रशासन की टीम ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. प्रशासन की टीम का कहना है कि जमीन अब भी धीरे-धीरे खिसक रही है. वहीं शाम को गांदरबल में भूस्खलन हो जाने से लेह राजमार्ग बंद हो गया और कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

Landslide in Ramban Jammu
Landslide in Ramban Jammu

By

Published : Feb 19, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 10:51 PM IST

रामबन जिले में जमीन धंसने से तबाही

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के गोल पंचायत दलवाह के दीक्सर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आज सुबह करीब पांच बजे जमीन धंसने लगी. जानकारी मिली है कि करीब 10 मकान जमींदोज हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने पहले संपत्ति, मवेशी और कीमती सामान सहित घरों को खाली करने की कोशिश की. वहीं शाम को सोनमर्ग में भूस्खलन हो जाने से लेह राजमार्ग बंद हो गया और कई घरों को नुकसान पहुंचा है.

घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 5 पंचायत दलवा दीक्सर के सुबह पांच बजे के करीब जमीन धंसने लगी. बड़ी मुश्किल से लोगों को उनके घरों से बाहर निकाला गया और संपत्ति, मवेशी और अन्य कीमती सामान भी बाहर निकाला गया.

अब्दुल गनी नाम के एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि दो घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. फरीद अहमद का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि अब्दुल सत्तार पाचू के बेटे अब्दुल गनी पाचू के घर को पचास प्रतिशत नुकसान हुआ है. हनीफा का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मुहम्मद अशरफ, करीम दीन के पुत्र मुहम्मद सादिक, अली मुहम्मद के पुत्र अब्दुल रशीद, मुहम्मद शफी, मुहम्मद असलम जरगर, शब्बीर अली, हबीब हिजाम, अब्दुल रशीद शेख और अन्य लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-Dantewada CRPF Jawan Died दंतेवाड़ा के बारसूर में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत

उन्होंने कहा कि जमीन धंसने की प्रक्रिया सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई और अब भी धीरे-धीरे खिसक रही है. अगर यह प्रक्रिया जारी रही तो और भी रिहायशी मकान इसके दायरे में आ सकते हैं. दलवाह इलाके में भूस्खलन की सूचना प्रशासन को मिली तो वित्त विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

प्रशासन की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की खबर मिली वे तुरंत यहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने कहा कि न केवल आवासीय घरों बल्कि कृषि भूमि सहित कई क्षेत्रों में घर प्रभावित हैं.

गांदरबल में भूस्खलन के कई घरों को नुकसान

गांदरबल में भूस्खलन से लेह राजमार्ग बंद, कई घरों को नुकसान- गांदरबल में रविवार शाम को भूस्खलन हो जाने से लेह राजमार्ग बंद हो गया है. इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से घरों और एक गौशाला को भारी नुकसान पहुंचा है,उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठा रहे हैं. इस बीच, जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि भूस्खलन होने से राजमार्ग बंद हो गया है और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भूस्खलन से किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. क्षेत्र को साफ कर दिया गया है, और प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बचाव दल और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 19, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details