नई दिल्ली:सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक मकान की बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी. इसकी चपेट में वहां काम कर रहे 5 मजदूर आ गए. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम माैके पर पहुंची. इन मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली के सत्य निकेतन में ढही तीन मंजिला इमारत, पांच मजदूराें के फंसे हाेने की आशंका - दिल्ली सत्य निकेतन घर गिरने वीडियो
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक मकान की बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी. इसकी चपेट में वहां काम कर रहे 5 मजदूर आ गए. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम इन मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
raw
इस मकान में मरम्मत का काम चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियाें की मानें ताे तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर पड़ा. मकान गिरते ही अफरातफरी मच गयी. लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड काे दी. सूचना मिलते ही माैके पर दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम पहुंची. बचाव कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन लॉरी से टकराई, 4 की मौत
Last Updated : Apr 25, 2022, 5:12 PM IST
TAGGED:
Satya Niketan latest news'