कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरण में होने हैं. आज इसका दूसरा चरण है. इस चरण में 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, लेकिन सभी की निगाहें सबसे हॉटसीट नंदीग्राम पर टिकी हैं. यहां से राज्य की सीएम ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी चुनावी जंग में हैं. शुभेंदु अधिकारी के लिए जहां, नंदीग्राम नाक का सवाल बन गया है. वहीं, सीएम ममता बनर्जी के लिए करो या मरो का सवाल बना है.
बात अगर केवल नंदीग्राम की करें तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शुरू से काफी चर्चा में रही. कभी ममता के करीबी रहे शुभेंदु ने उनके ही खिलाफ यहां से मोर्चा खोल दिया है. शुभेंदु ने आज वोट डालने से पहले कहा कि राज्य में बीजेपी जीत रही है. लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.
बता दें, 2016 में नंदीग्राम में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. लेकिन आज समीकरण बदल गए हैं. इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने जोर लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक नंदीग्राम में 56.78 फीसद वोटिंग हुई है.