जयपुर. स्पाइस जेट की फ्लाइट में बुधवार को मेडिकल इमरजेंसी का मामला सामने आया है. सफर के दौरान एरोप्लेन में पैसेंजर पर गर्म पानी गिर गया, जिसके बाद यात्री की तबीयत बिगड़ (emergency landing of flight at Jaipur airport) गई. उड़ते विमान में मेडिकल इमरजेंसी होने पर जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकाल लैंडिंग करवाई गई. मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब यात्री के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है. फ्लाइट किशनगढ़ से हैदराबाद जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर को एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला. किशनगढ़ से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसजी-1007 की जयपुर एयरपोर्ट पर अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने पर आपातकाल लैंडिंग करवाई गई. जानकार सूत्रों की मानें तो फ्लाइट में किशनगढ़ से रवाना होने के बाद एक पैसेंजर के शरीर पर गर्म पानी गिर गया. यात्री ने फ्लाइट में खाद्य सामग्री ली थी, जिसके साथ गिलास में गरम पानी था. पानी का गिलास यात्री के शरीर पर गिरने से उसकी तबीयत खराब होने लगी. पैसेंजर ने फ्लाइट में मेडिकल उपचार की जरूरत बताई.