दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में डिप्टी वार्डन गिरफ्तार - यौन शोषण के आरोप में डिप्टी वार्डन गिरफ्तार

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई स्थित एक लड़कों के होस्टल के डिप्टी वार्डन को यौण शोषण (POCSO अधिनियम के तहत) के आरोपों में गिरफ्तार किया गया (Hostel Deputy Warden arrested under POCSO). डिप्टी वार्डन पर स्कूली छात्रों को यौन यातना देने के आरोप है.

Hostel Deputy Warden arrested under POCSO Act at Tiruvannamalai
तिरुवन्नामलाई में छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में डिप्टी वार्डन गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 1:02 PM IST

तिरुवन्नामलाई:चेतपेट के पास लड़कों के एक स्कूल (boys school near Chetpet) में 1000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं. इनमें से 100 से ज्यादा छात्र हॉस्टल में रहते हैं. आरोप है कि उस हॉस्टल का डिप्टी वार्डन छात्रों का यौन शोषण कर रहा था. कुछ पीड़ित छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से बाल कल्याण विभाग से इसकी शिकायत की.

शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने छात्रावास में जाकर जांच की और पाया कि छात्रों का यौन उत्पीड़न किया गया था. इसके बाद उन्होंने चेतपेट थाने को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने गर्भपात से किया मना तो पति ने की जिंदा जलाने की कोशिश

इस सूचना पर चेतपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डिप्टी वार्डन को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच कर रही है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने 10 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें धमकी दी है कि अगर वे बाहर किसी को बताते हैं तो वे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details