तिरुवन्नामलाई:चेतपेट के पास लड़कों के एक स्कूल (boys school near Chetpet) में 1000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं. इनमें से 100 से ज्यादा छात्र हॉस्टल में रहते हैं. आरोप है कि उस हॉस्टल का डिप्टी वार्डन छात्रों का यौन शोषण कर रहा था. कुछ पीड़ित छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से बाल कल्याण विभाग से इसकी शिकायत की.
शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने छात्रावास में जाकर जांच की और पाया कि छात्रों का यौन उत्पीड़न किया गया था. इसके बाद उन्होंने चेतपेट थाने को इसकी सूचना दी.