नई दिल्ली : देश में निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कुल 3.56 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके खरीदे और उनके द्वारा खरीदे गए टीकों का सरकारी टीकाकरण केंद्रों में पुन: आवंटन नहीं किया गया. इस बात की जानकारी लोकसभा में दी गई.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड रोधी टीकों की मांग कोविन पोर्टल पर भेजी जाती है और इसके जरिए केंद्र, राज्य सरकारों तथा टीका निर्माताओं के साथ समन्वय करके निजी अस्पतालों को टीके मुहैया करवाता है.
अस्पतालों ने दो अगस्त तक कोविड-19 टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी : सरकार
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि देश में निजी अस्पतालों ने दो अगस्त तक कुल 3.56 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके खरीदे.
इसे भी पढ़े-देश में टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
उन्होंने कहा, टीकों की उपलब्धता के आधार पर निजी अस्पताल टीकाकरण के कार्यक्रम को तैयार करते हैं और कोविन पोर्टल पर उसे डालते हैं. मंत्री ने बताया, दो अगस्त, 2021 तक निजी अस्पतालों ने कोविड रोधी टीकों की 3.56 करोड़ खुराक खरीदी और निजी अस्पतालों द्वारा खरीदे गए टीके सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पुन: आवंटित नहीं किए जाते.
प्रवीण पवार सरकारी केंद्रों और निजी अस्पतालों को जनवरी 2021 से 75:25 के फॉर्मूला पर जारी किए गए कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थीं.
(पीटीआई-भाषा)