दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Morena मानवीय संवेदनाएं तार-तार, घायल महिला के सिर में रुई की जगह कंडोम के रेपर लगाकर ड्रेसिंग - मुरैना के अस्पतालों में व्यवस्थाएं भंग

मुरैना जिले के पोरसा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. सिर पर ईंट गिरने से घायल धर्मगढ़ गाँव की 48 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में जब शुक्रवार रात पोरसा के सरकारी अस्पताल पहुंची तो ड्रेसर ने पहले पट्टी बांधी और खून रिसना बंद नहीं हुआ तो रुई की जगह कंडोम का रैपर चिपकाकर पट्टी लपेटकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. Arrangements collapsed hospitals MP, Dressing with condom wrapper, Condom wrapper instead cotton, CMHO instructions action

Dressing with a condom wrapper instead of cotton
रुई की जगह कंडोम के रेपर लगाकर ड्रेसिंग

By

Published : Aug 20, 2022, 1:26 PM IST

मुरैना।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर की गई घायल महिला मुरैना जिला अस्पताल पहुंची. जिला अस्पताल में घाव साफ करने और टांके लगाने के लिए महिला की पट्टी खुलवाई गई. इस पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी सिर पर कंडोम के रैपर देखकर दंग रह गए. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की रात इस घटना को पहले हल्के स्तर पर लिया गया, लेकिन वीडियो और फोटो वायरल हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच के आदेश दिए.

रुई की जगह कंडोम के रेपर लगाकर ड्रेसिंग

सीएमएचओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए :मुख्य चिकित्सा व एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारी पोरसा डॉ. पुष्पेंद्र डंडोतिया को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा में दो ही ड्रेसर थे, जिनमें से एक का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. अब एक ड्रेसर पर पूरा दारोमदार है, इसलिए मनमानी हो रही है. लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन अनुशासन बनाने के नाम पर कोई सीधे कार्रवाई करने से बचने का प्रयास करता है.

MP में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: साढ़े तीन हजार लोगों पर सिर्फ एक चिकित्सक, अस्पताल हैं मगर इलाज नहींं

अस्पतालों में व्यवस्थाएं चौपट :मुरैना जिले में 200 से ज्यादा प्राथमिक, उप स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है. सामान्य मामलों में भी उपचार नहीं होता और सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. इस महिला के मामले में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर टांके भी नहीं लगाए जा सके, जिससे खून रिसता रहा. ज्यादा खून रिसने पर खतरनाक साबित हो सकता है. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा का कहना है की महिला के सिर में कॉटन की जगह कंडोम का रैपर बांधना गंभीर मामला है. जांच के आदेश दे दिए हैं. कर्मचारी और महिला के परिजनों से भी बात की जाएगी और कानूनी कार्रवाई करेंगे. Arrangements collapsed hospitals MP, Dressing with condom wrapper

ABOUT THE AUTHOR

...view details