दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः अस्पताल में जिंंदा था कोरोना मरीज, घर भेजा उसका शव - Mole Village

बेलगाम जिले के कागवाड़ा तालुक (Kagawada taluk) स्थित मोल गांव (Mole Village) में एक घटना सामने आई हैं. इस घटना में एक शव को एक जिंदा कोरोना संक्रमित मरीज का शव समझकर अस्पताल ने उसके घर भेज दिया. बाद में अस्पताल ने उसके परिवार वालों को अस्पताल बुलाया और उन्हें बताया कि पायप्पा जिंदा हैं.

dead body of corona infected person who is alive
मरीज के परिजनों से माफी मांगता अस्पताल का एक डॉक्टर गलती के लिए

By

Published : May 4, 2021, 1:50 PM IST

बेलगामः जिले के कागवाड़ा तालुक (Kagawada taluk) के मोल गांव (Mole Village) से एक विचित्र घटना सामने आई हैं. इस घटना में एक शव को एक जिंदा कोरोना संक्रमित मरीज की लाश समझकर अस्पताल ने उसके घर भेज दिया, जबकि वह मरीज अस्पताल में जिंदा था.

मोल गांव के पायप्पा सत्यप्पा हल्लोल्ली (Paayappa Satyappa Hallolli,82yr) को 1 मई को कोरोना के इलाज के लिए बेलगाम के वीनस प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगली सुबह 2 मई को अस्पताल ने एक शव को पैक किया और उसके घर भेज दिया.

मरीज के परिजनों से माफी मांगता अस्पताल का एक डॉक्टर गलती के लिए

पढ़ेंःजयशंकर ने ब्लिंकन से की मुलाकात, सहयोग के लिए दिया धन्यवाद

पायप्पा के परिवार वालों ने शव का बिना देखे ही अंतिम संस्कार कर दिया. बाद में वीनस अस्पताल ने उसके परिवार वालों को अस्पताल बुलाया और उन्हें बताया कि पायप्पा जिंदा हैं और अभी अस्पताल में है. लेकिन तब तक दूसरे शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details