दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्ष 2021 में आग ने लील ली 63 जिंदगियां - आग की घटनाओं का ब्यौरा

वर्ष 2021 में देश के अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. कुछ घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं जिसमें कई मासूम बच्चों की मौत हो गईं. कुछ घटनाओं में कोविड के मरीज भी मारे गए. आग लगने की घटनाएं केवल सरकारी अस्पताल में ही नही बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हुईं.

अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं
अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं

By

Published : Nov 9, 2021, 1:59 PM IST

हैदराबाद:वर्ष 2021 में देश के अस्पतालों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. कुछ घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं जिसमें कई मासूम बच्चों की मौत हो गईं. कुछ घटनाओं में कोविड के मरीज भी मारे गए. आग लगने की घटनाएं केवल सरकारी अस्पताल में ही नही बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हुईं.

2021 में अस्पताल में आग लगने की घटनाओं का ब्यौरा

8 नवंबर, 2021, भोपाल:मध्य प्रदेश में भोपाल के एक सरकारी अस्पताल में रात के समय में आग लगने से चार नवजातों की मौत हो गई. आग कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल की एक विशेष इकाई में लगी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया. विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई थी. सरकार ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

06 नवंबर, 2021, अहमदनगर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में अहमदनगर के सिविल अस्पताल के आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में सुबह के समय आग लगने से दस मरीजों की मौत हो गई थी. एक अन्य मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया था. आग अस्पताल के COVID-19 वार्ड में लगी थी, जिसमें 17 मरीज भर्ती थे.

01 मई, 2021, बेंगलुरु:होसर रोड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास मजूमदार शॉ अस्पताल की प्रयोगशाला में रात के वक्त मामूली आग लग गई थी. इसमें कोई हताहत या बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अग्निशमन कर्मियों को आशंका है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी.

28 अप्रैल, 2021: ठाणे: मुंब्रा के एक अस्पताल में तड़के भीषण आग लगी, जिसमें चार मरीजों की मौत हो गई थी. घटना मुंब्रा के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में सुबह करीब 3:40 बजे हुई. यह एक गैर-कोविड ​​अस्पताल है और जब आग लगी थी तब इसमें कम से कम 20 मरीज भर्ती थे.

26 अप्रैल, 2021: सूरत: सूरत शहर के आयुष अस्पताल में रात के वक्त आग लगने से कोरोनावायरस के चार मरीजों की मौत हो गई थी. जब आग लगी, तब अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर 10 कोविड ​​मरीजों का इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग में मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 8, अब भी 6 बच्चे क्रिटिकल: सूत्र

23 अप्रैल, 2021: विरार (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 13 कोविड रोगियों की मौत हो गई. विजय वल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लग गई थी. आग लगने के वक्त 21 मरीज आईसीयू में थे.

18 अप्रैल, 2021: रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में आग लगी थी जिसमें कम से कम पांच कोविड रोगियों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. घटना के समय अस्पताल में 34 रोगी भर्ती थे.

10 अप्रैल, 2021: नागपुर (महाराष्ट्र): पश्चिम नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट अस्पताल में देर रात भीषण आग लगने से एक महिला सहित कम से कम चार मरीजों की मौत हो गई थी. अस्पताल कोरोनावायरस (Covid-19) के मरीजों का इलाज चल रहा था.

06 अप्रैल, 2021: नासिक (महाराष्ट्र): नासिक के चंदवाड़ शहर में एक निजी कोविड केयर सेंटर वाली एक इमारत में भीषण आग लगी थी, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती करीब 22 मरीजों को एहतियात के तौर पर शहर के उप-जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

04 अप्रैल, 2021: मुंबई (महाराष्ट्र):मुंबई के उपनगरीय दहिसर में जंबो कोविड केयर सेंटर में दोपहर में आग लग गई थी. इस घटना में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं थी.समय रहते मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था.

04 अप्रैल, 2021: भोपाल:उज्जैन में फ्रीगंज इलाके के पाटीदार अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल पर दोपहर में आग लगी. आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती COVID-19 से संक्रमित 62 व्यक्तियों सहित 80 रोगियों को बचाया गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका.

31-3-2021: दिल्ली: नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तड़के आग लग गई. आईसीयू वार्ड में आग लगने के कारण करीब 60 मरीजों को अस्पताल के अन्य वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. कुछ ही घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया गया थी.

28-3-2021 :कानपुर (उत्तर प्रदेश) : कानपुर स्थित कार्डियोलॉजी अस्पताल के एलपीएस संभाग में आग लगी. कार्डियोलॉजी अस्पताल के भूतल पर स्थित एक स्टोर में सुबह साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी. सभी रोगियों को वार्ड से सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना के समय अस्पताल में 175 मरीज भर्ती थे.

18 मार्च, 2021: वडोदरा (गुजरात):गुजरात में वडोदरा के मांडवी इलाके में श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में शाम के वक्त आग लगी. यह एक कोविड समर्पित अस्पताल थी. 23 मरीजों को सुरक्षित बचा लिया गया. दमकल की कई गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

25 फरवरी, 2021: मुंबई (महाराष्ट्र):एक मॉल के अंदर स्थित भांडुप में एक कोविड देखभाल सुविधा क्षेत्र में आग लगी. इस हादसे में नौ मरीजों की मौत हो गई. 107 बिस्तरों वाले सनराइज अस्पताल के पीड़ितों में से एक वरिष्ठ नागरिक थे.

09 जनवरी, 2021: भंडारा (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक चार मंजिला अस्पताल में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गयी. घटना के समय अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को दमकल अधिकारियों ने बचा लिया. सरकार ने 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details