चंडीगढ़ : पंजाब के होथियारपुर की होनहार बेटी प्रतिष्ठा ( Pratishtha) को ब्रिटेन के इंटरनेशनल प्रिंसेस डायना अवार्ड ( International Princess Diana Award) से नवाजा गया है. यह पुरस्कार उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में पढ़ाई के दौरान युवाओं के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. जैसे ही मंगलवार को प्रतिष्ठा को अवार्ड से नवाजा गया तो होशियारपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
शारीरिक रूप से द्विव्यांग है प्रतिष्ठा
प्रतिष्ठा ने यह पुरस्कार हासिल कर देश के मान को बढ़ाया है. बता दें कि प्रतिष्ठा शारीरिक रूप से द्विव्यांग हैं. वह व्हीलचेयर पर रहकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं.
कम उम्र में प्रतिष्ठा हुई थी सड़क हादसे का शिकार
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही प्रतिष्ठा छोटी सी उम्र में हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी. इसके बाद प्रतिष्ठा चल-फिर नहीं पाईं. तब से वह व्हीलचेयर पर हैं. प्रतिष्ठा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया है.