दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab News : अमृतपाल सिंह के समर्थक एक वकील समेत तीन लोग गिरफ्तार - NRI from Canada had sent an 90 thousand rupees

होशियापुर पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक एक वकील सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपियों ने कनाडा से भेजे गए 90 हजार रुपये को अमृतपाल के पास तक पहुंचाया था.

amritpal singh
अमृतपाल सिंह

By

Published : Apr 15, 2023, 7:16 PM IST

होशियारपुर : वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के मामले में होशियार पुलिस ने एक वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार लोगों में दो आरोपी जालंधर जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में होशियारपुर के बाबक गांव निवासी वकील राजदीप सिंह, जालंधर के टुट कला गांव निवासी उनकार नाथ सिंह और नकोदर इलाके का रहने वाला सरबजीत सिंह शामिल है.

कनाडा से भेजी गई थी 90 हजार रुपये - पुलिस सूत्रों के मुताबिक कनाडा से एक एनआरआई ने 90 हजार रुपये भेजे थे जिसे इन लोगों ने उक्त राशि को अमृतपाल सिंह तक पहुंचा दिया था. बताया जाता है कि आरोपियों ने कुछ समय के लिए अमृतपाल सिंह के रहने की भी व्यवस्था की थी. पुलिस को इन लोगों से अमृतपाल सिंह के महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बीती रात मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था. यहां से उन्हें एक दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था.

दो भाइयों से अमृतपाल की हुई थी मुलाकात-बता दें कि पुलिस ने बीती रात ही कुछ अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में बीते दिनों पुलिस ने होशियारपुर में कार्रवाई करते हुए पड़ोसी गांव राजपुर भाई के दो भाइयों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 मार्च को जब अमृतपाल सिंह मरनई गांव से फरार हो गया तो उसी रात उसकी मुलाकात इन दोनों भाइयों से हुई थी. बताया जाता है कि अमृतपाल सिंह भाग निकलने के बाद वह रात में खेतों से होते हुए गांव रजपुरा भियां पहुंचा, तभी उसे पास में ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी. इस पर अमृतपाल ने दोनों भाइयों से भूखा होने की बात कही, जिस पर ये दोनों भाई अमृतपाल सिंह को अपने साथ घर ले गए. जहां उन्होंने अमृतपाल सिंह को खाना खिलाया और बदलने के लिए कपड़े भी दिए.

ये भी पढ़ें - पंजाब का भगौड़ा अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की संभावना, पुलिस का सर्च अभियान जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details