पलक्कड़ :कोरोना महामारी के बीच भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए यहां घोड़ों की दौड़ आयोजित की गई. राज्य में लगाए गए कोविड प्रतिबंधों के बावजूद पलक्कड़ जिले के थाथमंगलम में यह घुड़दौड़ आयोजित की गई थी.
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आयोजित हुई घोड़ों की दौड़, उमड़ी भीड़ - थाथमंगलम अंगड़ी वेला
एक तरफ देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और रोजाना मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर केरल में कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन कर घोड़ों की दौड़ आयोजित की गई.
Horse
यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन किल्लत : दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों ने 50 फीसदी घटाए कोरोना बेड्स
कार्यक्रम का आयोजन श्री विट्टाकुरुप स्वामी मंदिर में थाथमंगलम अंगड़ी वेला अनुष्ठान के सिलसिले में किया गया था. इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्शकों की काफी भीड़ लगी हुई थी.