शिमला : ऐतिहासिक रिज मैदान पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए घुड़सवारी करवाने वाले घोड़ा मालिकों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इनके कारोबार पर काफी असर पड़ा था. लॉकडाउन हटने के बाद घुड़सवारों को कुछ उम्मीदें बंधीं थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया है.
पहाड़ों की रानी में कम पहुंचे पर्यटक
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने फिलहाल पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते पर्यटकों का पहाड़ों की रानी शिमला आने कम हो गया है.
घुड़सवारों पर कोरोना के चलते रोजी-रोटी का संकट
शिमला में रिज मैदान की सैर कराने वाले घुड़सवारों पर कोरोना के चलते रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. घुड़सवारों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उनकी आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. एक घुड़सवार का कहना है कि 'हम बर्फबारी के दौरान अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.'