रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां कार सवार व्यक्ति ने सड़क पार कर रही दो लड़कियों की इनती जोरदार टक्कर मारी कि, वो सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरी. इसके बाद सड़क के दूसरी तरफ से आ रही दो कारों से नीचे आ गईं. इस हादसे में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
सीसीटीवी में जो सड़क हादसा कैद हुआ है, वो रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो किशोरियां सड़क पार कर रही थी. जैसे ही वो डिवाइडर के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. कार की टक्कर से दोनों सड़क के दूसरी ओर जा गिरी. वहीं, कार भी डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें-Illegal Mining: सिपाही को ट्रैक्टर से रौंदने वाले तीन आरोपियों की कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, मुख्य आरोपी अरेस्ट