टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैलर कार पर पलटा. जयपुर. जिले के दूदू में राष्ट्रीय राजमार्ग-08 पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति हादसे में घायल है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकलवाए. फिलहाल शवों को दूदू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे. जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा... जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने बताया कि थर्मल प्लांट की राख से भरा एक ट्रैलर अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहा था. दूदू इलाके में रामनगर के पास अगला टायर फटने से ट्रैलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार हसीना, इस्माइल, फरजाना, मुराद, रोहिना, शकील, सोनू और सेराज की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के थे और अपने गांव फागी से अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है. जबकि सभी मृतकों के शवों को दूदू अस्पताल लाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें :Accident in Banswara : कार पार्किंग के दौरान नानी और दोहते की हुई मौत, घर के अंदर हादसा
FSL टीम पहुंची मौके परः राजीव पचार ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रैलर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है. जयपुर से FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है. यह टीम ट्रक के टायरों और घटनास्थल से अन्य साक्ष्य जुटाकर पता लगाएगी कि हादसे का वास्तविक कारण क्या है. इसके आधार पर ऐसी घटनाएं आगे नहीं हो. इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा.
कार हुई चकनाचूर, फंस गए शवः यह हादसा इतना भीषण था कि टैंकर के नीचे दबने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोगों के शव भी फंस गए. ऐसे में शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस शवों को निकावाया. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से गुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और जाम खुलवाया.
दूदू सड़क हादसे पर जताई संवेदनाः दूदू सड़क हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर संवेदना जताई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'जयपुर के दूदू में हुए भीषण हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, हादसे में घायल लोगों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं'. इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष ने भी ट्वीट करते हुए संवेदना जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कई लोगों के जान गंवाने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने का संबल प्रदान करे. मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं'.