दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mahisagar Accident: गुजरात में सड़क दुर्घटना में 5 बारातियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल - tempo truck full of baratis

गुजरात के लुनावाडा में बारातियों से भरा टेंपो ट्रक पलटने से 5 बारातियों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य बाराती घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

Mahisagar Accident
महिसागर हादसा

By

Published : Feb 22, 2023, 10:43 PM IST

महिसागरः गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को एक टेंपो-ट्रक के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. लुनावाडा ग्रामीण पुलिस निरीक्षक एबी देवधा के मुताबिक, प्राथमिक सूचना यह है कि टेंपो-ट्रेवलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के बाद चालक तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. इस दौरान वाहन पलट गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस चालक की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों को स्थानीय, सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक कार टेंपो-ट्रक के सामने आ गई थी, जिस वजह से टेंपो-ट्रक चालक को ब्रेक लगाना पड़ा और यह हादसा हो गया. टेंपो-ट्रक बारातियों को लेकर गाठा गांव से सात तलाव गांव जा रहा था.

वहीं, दुर्घटना के बाद लुनावाडा के पूर्व भाजपा विधायक गुलाब सिंह चौहान ने दुर्घटना पर खेद जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घटना वाले इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लुनावाडा में डॉक्टरों की कमी के कारण घायलों को बाहर भेजना पड़ा. उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी सरकार इलाके में अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने में फेल रही है. उन्होंने कहा कि अगर आज इलाके में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त होती तो घायलों को बाहर नहीं भेजना पड़ता.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के डर से मां अपने बेटे के साथ तीन साल मकान में रही कैद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details