दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bastar: बास्तानार में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल - बास्तानार ब्लॉक के किलेपाल

बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. road accident in Bastanar

Horrific road accident in Bastanar
बास्तानार में भीषण सड़क हादसा

By

Published : May 9, 2023, 3:26 PM IST

जगदलपुर: बस्तर के बास्तानार ब्लॉक में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार ड्राइवर और अन्य घायल व्यक्तियों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है.


कार का टायर फटने से हुआ हादसा: सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब बीजापुर से कार सवार 7 लोग जगदलपुर शादी समारोह में शामिल होने निकले थे. इसी दौरान बास्तानार ब्लॉक के किलेपाल नंबर 3 में कार का टायर फट गया. जिसकी वजह से ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

कार सवार 3 महिलाओं की मौत:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "यह हादसा इतना भीषण था कि नेशनल हाईवे पर ही कार 2 से 3 पलटी खाकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई. जिससे मौके पर ही कार सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई औरअन्य घायल हो गए." बताया जा रहा कि सभी लोग वाहन के भीतर ही फंसे हुए थे, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान

डिमरापाल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: हादसे के बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं मृत महिलाओं के शव को किलेपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details