दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे चार युवकों की मौत - Four Youths Died in Sriganganaga

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. ये युवक बर्थडे पार्टी मनाकर वापिस घर लौट रहे थे. हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 7, 2022, 10:41 AM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Sriganganagar) हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. मामला अनूपगढ़ रायसिंहनगर मार्ग का है, जहां रविवार रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ. मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी युवक बर्थडे पार्टी के लिए गए हुए थे और वापिस आते समय यह हादसा हुआ.

परिजनों ने अनुसार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर के बाद (Fierce Road Accident in Anupgarh) कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांच युवको में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर पर इलाज के लिए भेजा गया है.

पढ़ें :जैसलमेर में मंत्री प्रमोद जैन भाया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

मारे गए चार युवकों में से दो सगे भाई हैं और बाकी दोनों (Four Died in Anupgarh) उनके रिश्तेदार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे की खबर के बाद पूरे कस्बे में काफी शोक व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details