श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Sriganganagar) हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई. मामला अनूपगढ़ रायसिंहनगर मार्ग का है, जहां रविवार रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ. मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी युवक बर्थडे पार्टी के लिए गए हुए थे और वापिस आते समय यह हादसा हुआ.
परिजनों ने अनुसार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर के बाद (Fierce Road Accident in Anupgarh) कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांच युवको में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर पर इलाज के लिए भेजा गया है.