जयपुर : राजधानी जयपुर में जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मंगलवार देर शाम घटित हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ईटीवी भारत के हाथ लगे एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में ट्रक को लेकर आया और खोले के हनुमानजी से आगे स्थित चौराहे पर दो बाइक चालकों को रौंदता हुआ आगे निकल गया.
चौराहे से आगे जाकर अनियंत्रित होकर बंगाली बाबा मंदिर के पास में ट्रक पलट गया और ट्रक में भरे चावल के कट्टे सड़क पर बिखर गए, जिसके नीचे 3 लोग दब गए. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर ट्रक पलटा वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत यह रही के हादसे में ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए. जिस स्थान पर ट्रक पलटा वहां पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद नजर आ रहा है.