हसन : अरसेकेरे तालुक के गांधी नगर गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शिमोगा-अरसेकेरे के बीच यह हुआ. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. Road accident in Hasan
इस हादसे में टीटी वाहन में सवार 14 लोगों में से 9 की मौत हो गयी. हादसा टीटी वाहन और केएसआरटीसी बस और एक लॉरी के बीच हुआ. टीटी वाहन लॉरी और बस के बीच फंस गया और पूरी तरह से कुचल गया. इस हादसे में लीलावती (50), चैत्र (33), समर्थ (10), डिंपी (12), तन्मय (10), ध्रुव (2), वंदना (20), दोड्डैया (60), भारती (50) की मौत हो गयी.