चित्रदुर्ग:कर्नाटक के चित्रदुर्ग में आज सुबह एकभीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चित्रदुर्ग तालुक में मल्लापुर के पास यह दुर्घटना हुई. यह हादसा कार के राष्ट्रीय राजमार्ग-150 पर खड़े एक ट्रक के टकराने से हुआ है. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मृतक कार में होसापेटे से तुमकुरु जा रहे थे.
खबर की सूचना पर चित्रदुर्ग ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच की. इस दुर्घटना को लेकर चित्रदुर्ग ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मृतकों की पहचान शमशुद्दीन (40), मल्लिका (37), खलील (42) और तबरेज (13) के रूप में हुई है. चित्रदुर्ग के एसपी धर्मेंद्र कुमार ने कहा, गंभीर रूप से घायल नरगिस, रेहान और रहमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और उनका इलाज कराया जा रहा है.