हैदराबाद: मेष Aries मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. बात करें शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन कि तो जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी. परिवार में सभी लोग एक साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए नजर आएंगे. लव लाइफ खुशियों से भरी रहेगी. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. ज्यादा परेशानी होने पर अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी आपको सफलता प्राप्त होगी. अपने करियर को लेकर आप काफी उत्साहित दिखेंगे, जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे. नौकरी कर रहे जातक अपने कार्य क्षेत्र में सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे. बिजनेस में कुछ समस्याओं के लिए मित्रों का सहयोग लेंगे. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, थोड़ी सावधानी बरतें. आज आप कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें.
वृषभ
Taurus वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका मिलाजुला रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. आप जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, नहीं तो रिश्तों में मनमुटाव होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में किसी अन्य व्यक्ति के कारण अनबन देखने को मिलेगी. इस समय आप कोई निवेश करेंगे, तो आने वाले समय में फायदा होगा. आय के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए समय ठीक नहीं है. बिजनस कर रहे जातक बिजनस को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. दिनचर्या में कुछ बदलाव करें, तो बेहतर रहेगा. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण पढ़ाई में कम मन लगाएंगे. कॉम्पहटिशन की तैयारी कर रहे युवाओं को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.
मिथुन
Gemini मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह बढ़िया रहने वाला है जीवनसाथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद से आप अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे. आप घर की साज-सज्जा, रंगाई पुताई के बारे में सोच रहे हैं, तो उसमें खर्चा अधिक होगा. अगर आपको कोई नया काम मिल रहा है तो उसे बहुत ही सोच समझ कर लेंं. कोई भी लेनदेन बहुत ही समझदारी से करें तो बेहतर रहेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप नए-नए लोगों से संपर्क बढ़ाएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा और कार्यक्षेत्र में कार्यभार भी अधिक रहेगा. विद्यार्थी जातक पढ़ाई में कम मन लगाएंगे, इधर-उधर की बातों में ज्यादा समय व्यर्थ करेंगे. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी.
कर्क
Cancer कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार वाले सभी लोग एक साथ मिलकर कार्य करते हुए नजर आएंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. लव लाइफ में सब ठीक-ठाक रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अच्छे डॉक्टर से परामर्श करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी. विद्यार्थी जातकों को किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा. कोई भी निवेश सोच समझ कर करें, तो बेहतर रहेगा. जमीन से जुड़ा कोई निवेश करें तो लंबे समय के लिए करें तो आपको काफी फायदा मिलेगा. गुरुजनों के सहयोग से आप कुछ विषयों में रुचि को जागरूक करेंगे. घर की मरम्मत के लिए काफी धन खर्च होगा. आज आप फिजूल के भी खर्च करते हुए नजर आएंगे.
सिंह
Leo सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं. दोनों के रिश्ते में प्यार देखने को मिलेगा. आर्थिक मामलों को लेकर कोई बड़ा कदम ना उठाएं. धन का निवेश बहुत ही सोच समझ कर करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. सेहत में आपके उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सेहत के प्रति कोई भी लापरवाही ना बरतें. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में पदोन्नति के लिए मेहनत करते हुए नजर आएंगे. व्यवसाय में आप मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण पढ़ाई में कम मन लगाएंगे. माता-पिता संतान के भविष्य को लेकर धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.
कन्या
Virgo कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति देखने को मिलेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. इस सप्ताह खर्च को लेकर मानसिक तनाव भी देखने को मिलेगा. घर की जरूरतों पर काफी खर्च होगा. धन से जुड़ा कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लें. विद्यार्थी पूरा मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. कुछ विषय को बदलने की सोच रहे हैं, तो देरी ना करें. अपने सीनियर से बातचीत करें. आपके मित्र आपका ध्यान इधर-उधर भटकाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें. नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यापारी अपने व्यापार में कुछ बदलाव करेंगे. यात्राओं पर भी जाने के योग बन रहे हैं.
तुला
Libra तुला राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी. अपने रिश्ते में गलतफहमी ना पैदा होने दें. आर्थिक स्थिति भी आपकी बेहतर रहेगी. किस्मत का साथ मिलेगा. आप किसी बड़े निवेश के बारे में सोचेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. जमीन से जुड़ी कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी. व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें. विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ कोई पार्ट टाइम काम भी कर सकते हैं, उससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी. आप अपने घर की मरम्मत व साज-सज्जा के लिए कुछ खरीदारी करेंगे.