लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly.
मेष लग्नराशि:
हफ्ते की शुरुआत अच्छी होगी. किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलने के संकेत है. नौकरी कर रहे जातकों को कार्यस्थल में थोड़ी परेशानी हो सकती है. हफ्ते के मध्य में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी से भी बहसबाजी से बचें. प्रेम सम्बन्धों के लिए ये हफ्ता मिलाजुला रहने वाला है. आसपास की किसी यात्रा का योग बन सकता है. खर्चा थोड़ा बढ़ सकता है. किसी के द्वारा दिया गया व्यापारिक सुझाव आपको फायदा दे सकता है.
वृषभ लग्नराशि:
सुखों मैं वृद्धि के योग है. अपने रहन सहन पर खर्च कर सकते है. नौकरी तथा व्यापार मैं स्तिथि अच्छी बनी रहेगी. किसी भी कार्य को जल्दबाजी से करने से बचे. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. पुराने लोगो से मुलाकात हो सकती है. ये हफ्ता विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत अच्छा जायेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरते. मन ना होने पर भी किसी यात्रा पर जाना पड सकता है.
मिथुन लग्नराशि :
इस हफ्ते आप अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देंगे. नौकरी तथा व्यापार की तलाश में भटक रहे लोगो को शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं. उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बना सकते है. वार्तालाप करते समय शब्दों का ध्यान रखें. अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं. बुजुर्ग लोगों और सरकारी कार्यों में अड़चन आ सकती है.
कर्क लग्नराशि:
हफ्ते की शुरुआत से ही लाभ के योग बनेंगे. बैंकों तथा किसी पॉलिसी से लाभ मिलने के योग हैं. इस हफ्ते आपको स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देना पड़ सकता है. पति पत्नी और व्यापारिक साझेदारों के मध्य मनमुटाव की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है. नौकरी कर रहे लोगो को उच्च अधिकारियो का साथ न मिलने से मन खिन्न हो सकता है. माता तथा भूमि से आपको लाभ संभव है.
सिंह लग्नराशि:
हफ्ते की शुरुआत में स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई विकार परेशान कर सकता है. खचरें में वृद्धि से आर्थिक पक्ष कमजोर बन सकता है. कार्य के सिलसिले में व्यर्थ की भागदौड़ परेशान कर सकती है. इस हफ्ते विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे. हफ्ते के मध्य भाग से आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है तथा व्यवसाय में लाभ सम्भव है. पारिवारिक लोगों का साथ रहने से कई परेशानियों पर विजय प्राप्त करेंगे.
कन्या लग्नराशि:
हफ्ते की शुरुआत में आप अपने अटके हुए कार्यों को पूरा करने में समय देंगे. भावनाओं में बहकर कोई भी कार्य न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है. लाभ की स्तिथि बनी रहेगी. पारिवारिक वातावरण अच्छा बना रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी परेशानी हो सकती है. माता की तबीयत बिगड़ सकती है. अचानक कोई लाभ होने से मन खुश होगा.
तुला लग्नराशि: