मेष राशि (ARIES) : 09 सितम्बर, 2023 शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आपके लिए तीसरे भाव में होगा. विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में रखेगी. नौकरी और व्यवसाय में प्रतियोगी वातावरण रहेगा. नए काम करने के लिए प्रेरित होंगे. किसी छोटी यात्रा की संभावना है.
वृषभ राशि (TAURUS)
शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आपके लिए दूसरे भाव में होगा. आज आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं. विद्यार्थियों पढ़ाई में दिक्कत हो सकती है.
मिथुन राशि (GEMINI)
शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आपके लिए पहले भाव में होगा. आज के दिन की शुरुआत तन और मन की ताजगी से होगी. कहीं बाहर जाने की योजना बनेगी. आर्थिक लाभ के योग हैं, लेकिन कारोबारी पार्टनर के साथ मिलकर कोई नया निवेश न करें.
कर्क राशि (CANCER)
शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आपके लिए बारहवें भाव में होगा. आज अत्यधिक खर्च हो सकता है. मानहानि हो सकती है, अतः सावधान रहें. जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में थोड़ी दिक्कत आ सकती है.
सिंह राशि (LEO)
शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आज आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि होगी. बाहर जाने का कार्यक्रम होगा. आप समय पर आज सभी काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. हालांकि नकारात्मक विचारों से आपको दूर रहना होगा.
कन्या राशि (VIRGO)
शनिवार के दिन मिथुन राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दसवें भाव में होगा. आज नए काम की योजना बनेगी. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन लाभ प्रदान करने वाला होगा. अधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी, जिससे पदोन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है. आज किसी निवेश को लेकर भी आप योजना बना सकते हैं.