दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rashifal 28 August : जानें किन राशियों को आज धनहानि होने की है आशंक, किन्हें पार्टनरशिप से होगा लाभ - Today Horoscope in hindi

Today Rashifal In Hindi : चंद्रमा आज धनु राशि में है. मेष राशि वाले व्यवसाय में आज पार्टनर के साथ वाणी संयमित रखें. आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा. वृश्चिक राशि वालों को मन में किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी. काम का भार अधिक रहेगा. व्यापारियों के लिए दिन लाभदायक है. व्यापार बढ़ाने की योजना पर काम कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Rashifal 28 August
हिंदी में आज का राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 12:02 AM IST

मेष राशि (ARIES) :चंद्रमा आज 28 अगस्त, 2023 सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. व्यवसाय में आज पार्टनर के साथ वाणी संयमित रखें. आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा. बहुत व्यस्त रहेंगे. किसी नई वित्तीय योजना का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को काम में शीघ्र सफलता भी नहीं मिलेगी, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. योजनानुसार काम करने से आर्थिक लाभ भी मिलेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. आज नए काम शुरू ना करें. बिजनेस में कोई विघ्न आ सकता है. ऑफिस का कोई काम बाकी हो, तो उसे आज पूरा कर लें. आगे व्यस्तता बढ़ सकती है. विरोधियों के साथ उग्र चर्चा हो सकती है. काम में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है, धैर्य से काम करें. आर्थिक मामलों में भी आज इनकम के नए सोर्स तलाश सकते हैं.

मिथुन राशि (GEMINI)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. खर्च में वृद्धि होगी. हालांकि आय-व्यय में बैलेंस बना रहेगा. अनैतिक तथा नेगेटिव काम से आज दूर रहें. प्रभु की भक्ति और ध्यान से मन को शांति मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा कमजोर है. दोपहर के बाद आप कुछ अधिक ही इमोशनल बने रहेंगे. इससे मन की व्यथा और बढ़ सकती है.

कर्क राशि (CANCER) चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. व्यवसाय स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को कोई नया काम मिल सकता है. बौद्धिक चर्चा में अपने टैलेंट को बता पाएंगे. सामाजिक रूप से सम्मान प्राप्त होगा. पार्टनरशिप से भी लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है.

सिंह राशि (LEO)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. मानसिक रूप से प्रसन्नता और स्फूर्ति का अनुभव होगा. व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है. सहकर्मियों का सहयोग मिलने के बाद आनंद दोगुना हो जाएगा. विरोधी परास्त होंगे.

कन्या राशि (VIRGO)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. आज धनहानि होने की आशंका है. प्रवास को टालें. दोपहर के बाद भी स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. हो सके तो ज्यादातर समय मौन रहें और आराम करें.

तुला राशि (LIBRA)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. दोपहर के बाद आपके मन पर उदासी छायी रहेगी. किसी बात की चिंता रहेगी. पारिवारिक वातावरण क्लेशमय रहेगा. स्थायी संपत्ति से जुड़े कामकाज में सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. काम में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी. मन में किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी. काम का भार अधिक रहेगा. . विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. व्यापारियों के लिए दिन लाभदायक है. व्यापार बढ़ाने की योजना पर काम कर सकेंगे.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आज भाग्य आपका साथ देगा और आर्थिक रूप से आपको फायदा होगा. व्यवसाय में आपका पैसा निरर्थक खर्च हो सकता है. प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय के साथ क्वालिटी समय गुजारने के लिए प्रयासरत रहेंगे. जल्दबाजी में आप किसी मुसीबत को आमंत्रित कर सकते हैं.

मकर राशि (CAPRICORN)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. वित्तीय मोर्चे पर आप आज ज्यादा तनाव में रहेंगे. नौकरीपेशा लोग टीम को साथ लेकर काम करें. आज वाणी पर संयम रखें. क्रोध की मात्रा बढ़ जाने से किसी के साथ उग्र चर्चा या विवाद हो सकता है. मन में चिंता रहेगी. आध्यात्मिकता में रुचि लेने से आपका मन शांत रहेगा. दोपहर के बाद नई स्फूर्ति और उल्लास का अनुभव करेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन लाभप्रद है. सामाजिक क्षेत्र में आप अधिक सक्रिय रहेंगे. उसके फलस्वरूप मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. किसी अनावश्यक काम में धन खर्च हो सकता है. हालांकि आप आय बढ़ाने का भी विचार कर सकते हैं. प्रोफेशनल मोर्चे पर अपने काम को जल्द पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

मीन राशि (PISCES)
चंद्रमा सोमवार को धनु राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आपके विचारों में आज दृढ़ता नहीं होगी. व्यापार में भागीदारी के काम में लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों का काम समय पर पूरा हो सकेगा. हालांकि काम का अतिरिक्त बोझ आपके पास रहेगा. बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details