मेष राशि (ARIES) :14 सितम्बर, 2023 बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आपके लिए पांचवें भाव में होगा. आज यात्रा के लिए योग्य समय नहीं है. किसी भी मामले में बिना विचारे काम करने से हानि ही होगी. सरकारी काम में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आज विशेष सफलता का दिन नहीं है.
वृषभ राशि (TAURUS)
बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आपके लिए चौथे भाव में होगा. आज आपके कार्यों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि बनाए रख सकेंगे. सरकारी काम में सफलता या लाभ मिलेगा. संपत्ति संबंधी कोई काम आज ना ही करें. निवेश को लेकर भी कोई बड़ी योजना नहीं बनाएं.
मिथुन राशि (GEMINI) बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आपके लिए तीसरे भाव में होगा. नए काम का आरंभ कर सकेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपको लाभ होने का योग है. नौकरीपेशा लोगों का काम आसानी से पूरा हो सकेगा. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.
कर्क राशि (CANCER)बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दूसरे भाव में होगा. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. धन खर्च होगा. असंतोष की भावना से मन चिंतित रहेगा. किसी तरह का गलत काम ना करें. कार्यस्थल पर किसी के साथ विवाद हो सकता है.
सिंह राशि (LEO)बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पहले भाव में होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सरकारी कामकाज शीघ्रता से पूरे होंगे. कार्यस्थल पर आप लाभ में रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है. पढ़ाई में मन लगाने में शुरुआत में दिक्कत होगी..
कन्या राशि (VIRGO) बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आज आपके लिए बारहवें भाव में होगा. आकस्मिक धन खर्च होगा. नौकरी करने वालों को अपने अधीनस्थ लोगों से संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. आज केवल अपने काम से काम रखें. कोर्ट-कचहरी के कामों को आज टाल देना हितकर है.
तुला राशि (LIBRA)बृहस्पतिवार के दिन सिंह राशि का चंद्रमा आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. आज विविध क्षेत्र में लाभ मिलने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ मुलाकात, रमणीय स्थानों पर प्रवास पर्यटन का आयोजन होगा.