दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rashifal 13 September : जानें आज किन राशियों को व्यापार को लेकर कोई बड़ी योजना बनाने से बचना चाहिए - 13 September 2023 Horoscope In Hindi

Today Rashifal In Hindi : चंद्रमा राशि बदलकर आज सिंह राशि में होगा. कन्या राशि से जुड़े लोगों का आकस्मिक धन का खर्च हो सकता है. कार्यस्थल सहकर्मियों का विशेष सहयोग आपको नहीं मिलेगा. वहीं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी तथा व्यवसाय में पदोन्नति का योग है. आपको बुजुर्गों तथा अधिकारियों से लाभ हो सकता है. व्यापारी उधार दिए हुए पैसे वापस प्राप्त कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Rashifal 13 September
13 सितंबर का राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 12:04 AM IST

मेष राशि (ARIES) चंद्रमा राशि बदलकर आज 13 सितम्बर, 2023 बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. आज पूरे दिन आपको शारीरिक और मानसिक थकान का अनुभव होगा. पेट संबंधी तकलीफें आपको परेशानी में डालेंगी. आपकी जिद के कारण किसी का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें.

वृषभ राशि (TAURUS)
चंद्रमा राशि बदलकर आज सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. विद्यार्थी विद्याध्ययन में सफल होंगे. कलाकार और खिलाड़ी अपनी कुशलता अच्छी तरह प्रदर्शित कर सकेंगे. सरकार से लाभ हो सकता है. कार्यस्थल पर आज आपको कोई नया काम भी मिल सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)
चंद्रमा राशि बदलकर आज सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी. आज सरकारी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोग उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि पा सकेंगे. आप दैनिक काम में व्यस्त रहेंगे. व्यापारियों के लिए दिन शुभ है.

कर्क राशि (CANCER)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दूसरे भाव में होगी. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगेगा. खर्च अधिक होगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है. आज पार्टनरशिप में कोई नया काम शुरू नहीं करें.

सिंह राशि (LEO)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पहले भाव में होगी. आज किसी भी काम को करने के लिए आप जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं. इससे आपको नुकसान होने की आशंका रहेगी. व्यापार को लेकर कोई बड़ी योजना आज ना बनाएं.

कन्या राशि (VIRGO)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति बारहवें भाव में होगी. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. धार्मिक कामों में धन का खर्च हो सकता है. आकस्मिक धन का खर्च हो सकता है. कार्यस्थल सहकर्मियों का विशेष सहयोग आपको नहीं मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति ग्यारहवें भाव में होगी. आज आप अलग-अलग क्षेत्र से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इस कारण आपको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. कार्यक्षेत्र में उचित सफलता के लिए अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता होगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दसवें भाव में होगी. नौकरी तथा व्यवसाय में पदोन्नति का योग है. आपको बुजुर्गों तथा अधिकारियों से लाभ हो सकता है. व्यापारी उधार दिए हुए पैसे वापस प्राप्त कर सकेंगे.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगीऑफिस में आप अधिकारियों के कोप का भाजन ना बनें, ध्यान रखें. विरोधियों के साथ विवाद से बचें. अधिक साहस से बचें. हो सके तो ज्यादातर समय आज केवल अपने काम पर ध्यान दें.

मकर राशि (CAPRICORN)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति आठवें भाव में होगी. बिजनेस पार्टनर्स के साथ मतभेद होने की संभावना है. ऑफिस का वातावरण आपके अनुकूल नहीं होगा.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. आज भागीदारी से आपको लाभ हो सकता है. आज बाहर का प्रवास, मौज मस्ती, स्वादिष्ट भोजन, नए परिधान आपके आनंद में बहुत अधिक वृद्धि करेंगे.

मीन राशि (PISCES)
चंद्रमा राशि बदलकर बुधवार को सिंह राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि ज्यादा उत्साह में आप अपना काम ना बिगाड़ लें, इसका ध्यान रखें. निवेश संबंधी योजना भी बना सकेंगे.

ये भी पढ़ें

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, विस्तार से जानने के लिए पढ़ें 10-16 सितंबर का अपना साप्ताहिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details