वारंगल : तेलंगाना के वारंगल जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) की घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने पिछड़ी जाति के युवक से प्यार करने पर अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी.
आरोपी महिला की पहचान उब्बानी सम्मक्का के रूप में हुई है. वह वारंगल के पर्वतागिरी की रहने वाली है. उसकी दो बेटियां हैं. कुछ साल पहले उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी कर दी थी. लेकिन बड़ी बेटी की शादी के बाद उसके पति का निधन हो गया.
आरोपी महिला की छोटी बेटी कक्षा दस में पढ़ती है और वह उसी गांव के रहने वाले एक लड़के से प्यार करती थी, दोनों अलग-अलग समुदाय से तालुख रखते हैं. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो इस बात का पता लड़की की मां को चला, जिसके बाद लड़की की मां ने उसे लड़के से बात न करने और उससे दूर रहने की चेतावनी दी.