बागलकोट: जिले के जामखंडी तालुक के ताक्कोडा गांव में शनिवार की रात एक शख्स ने दामाद की हत्या कर दी. क्षत्रिय समाज की युवती ने जैन समाज के लड़के से बगैर अपने माता पिता की सहमति के शादी की थी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जैन समाज का युवक भुजबाला करजगी (34) का क्षत्रिय समाज के तम्मनगौड़ा पाटिल की बेटी भाग्यश्री के बीच प्यार हो गया. दोनों ने कुछ महीने पहले ही माता पिता के रजामंदी के बगैर शादी कर ली. लड़की के पिता इससे खासे नाराज था. जमखंडी थाने की पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात भगवान हनुमान के (पल्लक्की) पालकी उत्सव के बाद भुजबाला अपने भाई के बेटे के साथ दोपहिया वाहन पर जा रहा था, उसी समय उस पर मिर्च पाउडर फेंका गया और चाकू से वार कर दिया गया.