दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HONOR KILLING IN SAMBHAL: प्रेमी के साथ जाने की जिद पर बाप-बेटे ने बेटी को उतारा मौत के घाट - Honor killing revealed in Sambhal

यूपी के संभल में पुलिस ने ऑनर किलिंग का खुलासा किया है. प्रेमी के साथ रहने की जिद पर पिता और भाई ने युवती की बेटी की हत्या करने के बाद

Etv Bharat
Honor killing in Sambhal

By

Published : Jan 12, 2023, 4:58 PM IST

संभल:जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिता ने बेटे के साथ मिलकर 19 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर कर हत्या कर दी. यही नहीं पुलिस को गुमराह करते हुए बेटी द्वारा आत्महत्या करने की तहरीर दे दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को दी थी आत्महत्या की सूचनाः एसपी चक्रेश मिश्रा ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को ऐंचौड़ा कंबोह थाना के गांव दुल्हापुर बंद उर्फ दारापुर निवासी शाहिद हुसैन ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी असराबी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था. हालांकि पुलिस शुरू से ही घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाकर आत्महत्या करने की पुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से मृतका के पिता शाहिद हुसैन से पूछताछ की तो पूरी घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ.

मना करने पर प्रेमी मिलती रहीःएसपी चक्रेश मिश्रा के अनुसार शाहिद हुसैन ने बताया कि उसकी लड़की असराबी का पड़ोस के ही अन्य बिरादरी के एक युवक शहजाद से करीब पिछले 6-7 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी होने पर कई बार बेटी को मना किया लेकिन वह नहीं मानी और चोरी छुपे शहजाद से मिलती रही.

बेटे के साथ मिलकर पहले बनाया प्लानःएसपी के अनुसार 9 जनवरी को मृतका असराबी अपने प्रेमी शहजाद के घर पर चोरी छुपे मिलने के लिए पहुंच गई. जिसकी जानकारी शाहिद को हुई तो घर आने पर बेटी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी और शहजाद के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई. शाहिद हुसैन की इस घटना से गांव में बदनामी होने लगी. जिसके बाद शाहिद हुसैन ने एक प्लानिंग तैयार की और मेरठ में काम करने वाले अपने बेटे शाहनवाज को घर बुलाकर जानकारी दी.

दुपट्टे से घोटा गलाःएसपी चक्रेश मिश्रा के अनुसार वारदात की रात (10 जनवरी) को परिवार के लोग जब सो गए तो तड़के में शाहिद हुसैन और उसके बेटे शाहनवाज ने घर में सो रही असराबी के मुंह पर तकिया रख दिया और दुपट्टे से गला घोंट दिया. जिसके कुछ देर बाद ही युवती की मौत हो गई. यही नहीं हत्या में प्रयुक्त दुपट्टे को घर में ही छुपा कर रख दिया. एसपी ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र शाहिद हुसैन और शाहनवाज को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त मृतका का दुपट्टा बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों पर विविधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details