मथुरा:यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ मिला था. शव दिल्ली के गांव मोड़बंद की आयुषी यादव (21) पुत्री नीतेश यादव का था. देर रात पुलिस की पूछताछ में पिता टूट गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिता ने स्वीकार किया कि आन की खातिर मैंने ही अपनी इकलौती बेटी की गोली मारकर हत्या (Honor killing in Mathura) की थी. मथुरा में ऑनर किलिंग के इस मामले ने सभी के होश उड़ा दिए.
17 नवंबर की दोपहर की थी हत्या:यह हत्या 17 नवंबर दोपहर को की थी. इसके बाद रात में अपनी ही गाड़ी से लाकर शव को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फेंका था. सूत्र बताते हैं कि आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जैसे ही वह घर आई पिता अपना आपा खो बैठा. इससे पूर्व रविवार की देरशाम मां ब्रजबाला और भाई आयुष ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की पहचान की. पहचान के वक्त दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगे.
लड़की के बाएं हाथ में बंधा था कलावा और काला धागा:लड़की काली रंग की टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने थी. कपड़ों से लग रहा था कि वह अच्छे परिवार की है. लड़की की लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच थी. रंग गोरा, काले और लंबे बाल थे. स्लेटी कलर की टी-शर्ट हाफ बाजू की पहने थी, जिस पर Lady Days लिखा हुआ था. नीले और सफेद रंग की पैंट पहनी हुए थी. बाएं हाथ में कलावा और काला धागा भी बंधा हुआ था. पैरों में हरे रंग की नेल पॉलिश लगी थी. इसके अलावा लड़की के सीने में सटाकर गोली मारी (father killed daughter in mathura) गई थी. उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले थे.
शुक्रवार को मिला था शव:मथुरा के थाना राया क्षेत्र में वृंदावन कट और राया कट के बीच यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर शुक्रवार की दोपहर को युवती का लाल रंग के ट्रॉली बैग सूटकेस में शव (horror killing in mathura) मिला था. शव को पहले पालिथीन में पैक किया और फिर हाथ पैर मोड़कर सूटकेस में बंद कर दिया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.
ये भी पढ़ें-रिश्ते शर्मसार! 3 साल तक बाप बेटी का करता रहा दुष्कर्म, 3 माह की हुई गर्भवती