दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Honor Killing In Kanpur: बेटी को प्रेमी से फोन पर बात करते देख पिता हुआ आगबबूला, हत्या कर पुलिस को दी सूचना - Murder in Kalyanpur police station area

यूपी के कानपुर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को सूचना भी खुद दे दिया. बस बेटी का कसूर इतना था कि वह मना करने के बाद भी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी.

Honor Killing In Kanpur
Honor Killing In Kanpur

By

Published : Mar 21, 2023, 5:45 PM IST

एसीपी विकास कुमार पांडे ने दी जानकारी.

कानपुर: जिले में एक और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कश्यप नगर मोहल्ले में बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने उसकी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

समझाने पर नहीं मानी बेटीः पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कश्यप नगर मोहल्ले में राधेश्याम गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता है. पेशे से रिक्शा चालक राधेश्याम की दो बेटियों की शादी हो गई है, जबकि तीसरी सबसे छोटी बेटी खुशबू कक्षा 10 में पढ़ रही थी. खुशबू का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी पिता राधेश्याम गुप्ता को हो गई थी. इस बात को लेकर पिता ने बेटी को काफी समझाने की कोशिश की और इसका विरोध भी किया. लेकिन बेटी ने पिता की बात नहीं मानी. वहीं, मंगलवार की सुबह जब राधेश्यम घर पहुंचा तो बेटी को फोन पर बात करता देखा. आरोपी राधेश्याम का कहना है कि इसके बाद बेटी को फोन पर बात करते हुए देखकर गुस्सा आ गया. इस पर उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद इस घटना के बारे में 112 पर कॉल कर सूचना भी दी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी पिता ने खुद पुलिस को 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

रावतपुर थाना क्षेत्र में भी पिता ने की थी बेटी की हत्याःबता दें कि ऐसा ही एक मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार को भी सामने आया था. थाना क्षेत्र के राधापुरम के रहने वाले श्याम बहादुर ने अपनी 16 साल की बेटी अर्चना की प्रेम प्रसंग के चलते मोबाइल के डाटा केबल से गला घोट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-Kanpur Honor Killing : प्रेम प्रसंग के शक में पिता ने बेटी की कर दी हत्या, डाटा केबल से घोंटा गला

ABOUT THE AUTHOR

...view details