कानपुर: जिले में एक और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कश्यप नगर मोहल्ले में बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने उसकी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
समझाने पर नहीं मानी बेटीः पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कश्यप नगर मोहल्ले में राधेश्याम गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता है. पेशे से रिक्शा चालक राधेश्याम की दो बेटियों की शादी हो गई है, जबकि तीसरी सबसे छोटी बेटी खुशबू कक्षा 10 में पढ़ रही थी. खुशबू का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी पिता राधेश्याम गुप्ता को हो गई थी. इस बात को लेकर पिता ने बेटी को काफी समझाने की कोशिश की और इसका विरोध भी किया. लेकिन बेटी ने पिता की बात नहीं मानी. वहीं, मंगलवार की सुबह जब राधेश्यम घर पहुंचा तो बेटी को फोन पर बात करता देखा. आरोपी राधेश्याम का कहना है कि इसके बाद बेटी को फोन पर बात करते हुए देखकर गुस्सा आ गया. इस पर उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद इस घटना के बारे में 112 पर कॉल कर सूचना भी दी.