झांसी:उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ऑनरकिलिंग का मामला सामने आया है. मां-बाप ने मिलकर अपनी 16 साल की बेटी को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. दरअसल, बेटी का प्रेम संबंध चल रहा था, जिससे परिजन नाराज थे. इतना ही नहीं मां-बाप ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए पूर सीन भी क्रिएट किया था. हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया था. मां बाप की इस हरकत को न पुलिस समझ सकी और न ही लोग. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट में इसका खुलासा हो गया. पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है. अब घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने मां-बाप पर केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार लिया है.
लड़की आठवीं पास करके कक्षा नौ में आई थी. एक साल पहले उसकी गांव के एक लड़के से दोस्ती हो गई और कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया. दोनों दिन रात फोन पर बातचीत करने लगे और छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे. शादी करने का मन बना लिया. यह बात जब उजागर हुई तो गांव में फैल गई. बेटी के प्रेम संबंधों के बारे में जब परिवार वालों को पता चला तो वह लड़के के घर पहुंच गए और एतराज जताया. लेकिन, लड़के के घरवालों ने उनकी एक न सुनी और उन लोगों को डांट फटकार कर भगा दिया. इसके बाद उन लोगों ने किशोरी पर पाबंदी लगाते हुए घर से उसका निकलना बंद कर दिया. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा और उसके बाद दोनों का मिलना जुलना फिर शुरू हो गया.
प्रेमी से मिलकर आई और मां-बाप ने कर दी हत्याः24 मई को किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गई थी. इस बात की भनक घरवालों को लग गई. जैसे ही वह घर लौटी तो घरवाले आग बबूला हो गए. मां-बाप ने पहले तो बेटी की बुरी तरह पीटा. फिर रस्सी से गर्दन कसकर उसकी हत्या कर दी. अपने आप को बचाने और हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए दोनों ने बेटी की लाश रसोई में खूंटी पर टांग दी. इसके बाद हल्ला कर दिया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो वो भी माजरा नहीं समझ पाई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या नहीं हत्या निकलीःपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गले में चोट के निशान के साथ ही पूरे शरीर में जख्म थे. उसकी मौत रस्सी से गला घोंटने की वजह से हुई. शरीर के अन्य हिस्से में भी तीन गंभीर चोट के निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने किशोरी के पिता से कड़ाई से पूछताछ की. इसमें वह टूट गया. उसने जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दूसरे अन्य सबूत भी एकत्रित कर लिए. अब दारोगा नागेश सिंह की तहरीर पर उल्दन थाने में पिता एवं मां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेः कुशीनगर को होटल में छापा मारकर पुलिस ने पकड़े छह प्रेमी युगल, प्रसाशन ने किया सील