हरियाणा:दिल्ली से सट्टे साइबर सिटी गुरुग्राम में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जिस मां ने बेटी को जन्म दिया और जिस पिता ने बेटी को दुलार दिया. उन्हीं माता-पिता ने अपने हाथों से अपनी 22 साल की बेटी अंजली को मौत के घाट उतार दिया. जी हां, अंजली को उसी के माता-पिता और भाई ने सिर्फ इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि अंजली ने अपने ही गांव के एक युवक से लव मैरिज कर ली थी. जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज
मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-102 में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. जहां माता-पिता और भाई ने पहले अंजली का गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद बेखौफ अपराधियों ने मृतक युवती के शव को गाड़ी में डाल दिया और झज्जर के सुनसान इलाके में गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. शव को जलाकर अपराधियों ने सबूत को खत्म करने की साजिश रची. लेकिन अपने अपराध को छुपाने के लिए अपराधियों की तमाम साजिशें नाकाम रहीं.
अंजली की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मृतक युवती का पिता कुलदीप, मां रिंकी और अंजली का भाई कुनाल शामिल है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि अंजली और संदीप झज्जर के सुरैति गांव के रहने वाले थे. अंजली जाट समुदाय से संबंध रखती थी, जबकि संदीप ब्राह्मण जाति से था. अंजली और संदीप को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को मंदिर में शादी कर ली थी. दोनों के ही परिजन इस शादी से काफी नाराज थे.
शादी करने के बाद संदीप और अंजली को पता चल चुका था कि उनके अपने ही उनकी जान के दुश्मन बन बैठे हैं. जिसके बाद वो दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-102 में रहने लगे. लेकिन अंजली ने तो कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसी के परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली है. जिसके बाद अंजली का परिवार इस फ़िराक में था कि कब उन्हें अंजली को खत्म करने का मौका मिले.