बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्लारी में मोहर्रम के अवसर पर जलिहालू गांव (Jalihalu village ) के मोखा होबली रेंज (Mokha Hobali range) में एक नई होन्नुरा स्वामी दरगाह मस्जिद (Honnuraswamy Dargah Mosque) बनाई गई है.
मस्जिद के निर्माण के लिए तालुक के जलिहालू गांव के लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के भक्तों ने अनुमानित 30 लाख रुपये का दान दिया है. नई मस्जिद का उद्घाटन नागभूषण शिवाचार्य महास्वामीजी (Nagabhushana Shivacharya Mahaswamiji) ने किया.