होशंगाबाद :हाई प्रोफाइल हनीटैप मामले में चार पुलिसकर्मियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा था, जिनके खिलाफ होशंगाबाद कोतवाली में अड़ीबाजी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में चारो पुलिसकर्मी एसआई जय नलवाया, आरक्षक मनोज वर्मा, महिला आरक्षक, ज्योति मांझी, ताराचंद्र जाटव पर FIR दर्ज की गई है. हनीट्रैप मामले में फंसी सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर मामले को अंजाम देते थे, जिसकी शिकायत कोतवाली थाने से लेकर उच्च स्तर तक की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के बाद चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था. आरोप सिद्ध होने पर मामले में चारो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या था पूरा मामला ?
पुलिस वालों के साथ लोगों को ब्लैकमेल करने वाली आरोपी सुनीता ठाकुर पहले ही एक अन्य मामले में जेल में थी. सुनीता ठाकुर कई संगीन मामलों में लिप्त थी.आरोपी ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार बर्खास्त पुलिसकर्मियों पर एफआईआर जांच के बाद की जा सकती है. एक युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में सुनीता ठाकुर को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया था. इसके बाद आरोपी महिला सुनीता ठाकुर ने पुलिस को एक आवेदन दिया था. जिसमें यह आरोप लगाया था कि मेरे द्वारा पुलिस को दिए जाने वाले आवेदन पर एसआई, आरक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी लोगों को ब्लैकमेल करते थे. इस आरोप के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए थे.
जांच में कई पुलिसकर्मियों के नाम
पूरे मामले में ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला के साथ कई पुलिसकर्मियों के गठजोड़ की बात सामने आ रही है. पूछताछ में आरोपी महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों को एसआई, एएसआई, आरक्षक, प्रधान आरक्षक के नाम बताए थे. जांच में एक पूर्व महिला एसआई और एक आरक्षक का नाम पूरे मामले में शामिल होने की बात भी कही जा रही है, जिसका खुलासा जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं.