ज्यादातर जोड़े शादी तक एक दूसरे से अनजान रहते हैं. एक-दूसरे को जानने का समय नहीं मिलता है. इसलिए दोनों को जानने और समझने में थोड़ा समय लगता है. पुराने जमाने में ऐसा नहीं था लेकिन अब हनीमून एक फैशन बन गया है. यदि आप की भी शादी होने वाली है या आपकी शादी को कुछ साल हो चुके हैं और आप भारत में बजट फ्रेंडली हनीमून की योजना बना रहे हैं तो हम आपको उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसी खूबसूरत रोमांटिक जगहों के बारे बताएंगे जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी और आपका हनीमून भी ताउम्र के लिए यादगार बन जाएगा. Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India . Romantic Honeymoon destination India .
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. आजकल भारत में भी शादी के बाद हनीमून पर जाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. परिवार में रिश्ते को मजबूत करने के लिए पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बिताना जरूरी है. हनीमून के ये पल किसी भी कपल की जिंदगी के सबसे अनमोल पल साबित हो सकते हैं. हनीमून एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का सही समय होता है और कपल के रिश्ते में मजबूती भी आती है.
हिमाचल प्रदेश
अगर उत्तर भारत से शुरुआत करें तो हनीमून के लिए सबसे परफेक्ट जगह हिमाचल प्रदेश की वादियां ही हो सकती हैं. देश-दुनिया के सैलानियों की पहली पसंद में शामिल है हिमाचल प्रदेश. शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी के साथ ही खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. पर्यटक दूरदराज से शिमला घूमने आते हैं. शिमला जाने का रास्ता पहाड़ियों से होकर निकलता है. शिमला जाने वाली सड़कें घुमावदार हैं. शिमला हिल स्टेशन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दुरी पर स्थित है और दिल्ली से शिमला हिल स्टेशन का रास्ता लगभग 350 किलोमीटर पड़ता है. जाखू, रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी जैसे कई ऐसी जगह यहां मौजूद है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. हिमाचल प्रदेश की वादियों के कण-कण में खूबसूरती बसी है. कुफ्री, नालदेरा, चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं, चंबा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लावी मेला, कुल्लू का दशहरा प्रसिद्ध हैं. बोटिंग के लिए रेणुका जी, रिवाल्सर और गोविन्द सागर व गिरी नदी आदर्श स्थान हैं.
हैदराबाद
अगर दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City Hyderabad) और उसके आसपास के क्षेत्र हनीमून के लिए आदर्श जगह हैं. यहां का टूरिस्ट फ्रेंडली मौसम इस जगह को पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करता है. हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए हर रोज रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती होती हैं. रामोजी फिल्म सिटी के भव्य आकर्षक फिल्मी सेट प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी अपने व्यापक और थीम-आधारित इंटरैक्टिव मनोरंजन (Theme-Based Interactive Entertainment)के लिए प्रसिद्ध है. सभी बड़े त्योहारों में फिल्म सिटी में स्पेशल शो आयोजित किए जाते हैं.
रामोजी फिल्म सिटी की पूरी यात्रा करने के लिए एक दिन पर्याप्त नहीं है. ऐसे में हर बजट के अनुरूप यहां ठहरने के लिए आकर्षक पैकेज दिए जाते हैं. रामोजी फिल्म सिटी के होटल में लक्जरी होटल से लेकर बजट फ्रेंडली होटल उपलब्ध हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है और रामोजी फिल्म सिटी में स्पेशल हनीमून और फैमिली पैकेज की भी अच्छी व्यवस्था है.
उत्तराखंड
अगर बजट कम है और आप किसी खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट जगह है. मुख्य पर्यटन स्थलों में शुमार मसूरी को "Queen of Hills Mussoorie" के नाम से भी जाना जाता है. हिमालय की गोद में बसी मसूरी की खूबसूरत वादियां और मौसम हमेशा लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेता है. यही वजह है कि सालभर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों को भीड़ देखने को मिलती है. हिमाचल, कश्मीर की तरह उत्तराखंड में भी बर्फबारी होती है, इसलिए यहां हर साल सैलानी और हनीमून मनाने वालों का तांता लगा रहता है. यहां आप न केवल पहाड़ियों की सुंदरता, बल्कि सांस्कृतिक सभ्यता को भी देख सकते हैं. ऋषिकेश और हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ, देहरादून, मसूरी और नैनीताल, प्रसिद्ध फूलों की घाटी, रानीखेत, उत्तरकाशी जैसे खूबसूरत और मनमोहक स्थान उत्तराखंड की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.