दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala News: हनीट्रैप कर होटल व्यवसायी की हत्या की, हथौड़े से प्रहार करने के बाद शव इलेक्ट्रिक कटर से काटा - हनीट्रैप कर होटल व्यवसायी की हत्या

केरल में होटल व्यवसायी की हत्या रुपये ऐंठने के लिए की गई थी. उसे हनीट्रैप कर होटल में बुलाया गया. जब वह उनकी साजिश जान गया तो उसकी हत्या कर दी गई. फिर शरीर के टुकड़े कर ट्रॉली बैग में रखकर सुनसान इलाके में फेंक दिए गए .पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है.

arrested accused
पकड़े गए आरोपी

By

Published : May 27, 2023, 5:18 PM IST

मलप्पुरम: केरल के कोझिकोड में होटल व्यवसायी सिद्दीकी की नृशंस हत्या हनी ट्रैप के चलते हुई थी. सिद्दीकी को हनी ट्रैप कर होटल लाया गया. मलप्पुरम जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत दास ने कहा कि आरोपियों फरहाना, शिबिली और आशिक ने 18 मई को कोझिकोड में होटल पहुंचने पर सिद्दीकी की बेरहमी से हत्या कर दी.

हनीट्रैप का प्रयास:आरोपी व्यक्तियों ने सिद्दीकी से पैसे ऐंठने के लिए हनीट्रैप की योजना बनाई. योजना सिद्दीकी के कपड़े उतारने और होटल के कमरे में न्यूड तस्वीरें लेने की थी, लेकिन जब सिद्दीकी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिद्दीकी की मौत बेरहमी से पिटाई के बाद हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीने पर लात मारने के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई और पसलियां टूट गई थीं. पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. सिर पर चोट लगने के बाद वह होश खो बैठा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सांस रुकने के बाद शरीर के अंगों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया. पहले उसका सिर काटने के बाद ट्रॉली बैग और इलेक्ट्रिक कटर खरीदा गया था.

हत्या के बाद शव को काटकर कार में रखे जाने और ट्रॉली बैग में ले जाने का फुटेज कल जारी किया गया. पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि आरोपी व्यक्तियों ने अपने बैग में चाकू और हथौड़े सहित हथियार रखे थे, ताकि विरोध करने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.

सिद्दीकी 18 मई को लापता हो गया था. उस दिन सिद्दीकी का फोन भी बंद था. फिर 22 तारीख को उनके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सिद्दीकी लापता हैं. बाद में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सिद्दीकी के होटल का पूर्व कर्मचारी शिबिली भी गायब है.

इसके बाद जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि सिद्दीकी ने एरांजीपालम कोझिकोड जिले के एक होटल में कमरा लिया था. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को यह भी बताया था कि सिद्दीकी के लापता होने के दिन से उसके बैंक खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं.

इसके साथ ही पुलिस की जांच शिबिली (22) पर केंद्रित हो गई. पुलिस को पता चला कि फरहाना नाम की 18 साल की लड़की भी शिबिली के साथ है. जांच के चरण में दोनों सिद्दीकी की कार छोड़कर केरल चले गए.

उनके साथ मौजूद आशिक ने लाश को एक ट्रॉली में डालकर अट्टापदी दर्रे के वन क्षेत्र में ठिकाने लगाने की योजना बनाई. शिबिली और फरहाना शव को अट्टापदी दर्रे पर छोड़ने के बाद चेन्नई चले गए. इस बात की भनक स्थानीय पुलिस को लगी उसने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी.

बाद की जांच के दौरान इन दोनों को चेन्नई एग्मोर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तब पुलिस दोनों के खुलासे में इस बात की पुष्टि कर पाई कि सिद्दीकी को मारकर अट्टापदी के जंगल में छोड़ दिया गया था. बाद की तलाशी के दौरान, पुलिस को कल 26 मई तो दो ट्रॉली बैग में छोड़े गए सिद्दीकी के शरीर के हिस्से मिले.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details