दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिला ईमानदारी का पुरस्कार, होमगार्ड से पदोन्नति देकर बनाया गया कांस्टेबल

प्रशासन की मदद करने वाले होमगार्ड कर्मी बोरसिंग बे को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा.

बोरसिंग बे
बोरसिंग बे

By

Published : Jun 27, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 3:06 PM IST

गुवाहाटी :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले होमगार्ड कर्मी बोरसिंग बे को शनिवार को पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा.

ईमानदारी का पुरस्कार

कार्बी आंगलोंग जिले में 21 जून को एक नाके पर तैनात बे को तस्करों ने रिश्वत के रूप में बड़ी रकम की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराते हुए प्रशासन की मदद कर 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद कराए. इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल ने उन्हें पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, राज्य सरकार, ईमानदारी और बहादुरी का सम्मान करती है. बे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और इससे असम पुलिस के कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी.

होमगार्ड वस्तुतः पुलिस की सहायता करने वाला बल है जबकि कांस्टेबल पुलिस विभाग का पद है.

पढ़ें :-भाबेश कलिता असम भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त, शारदा देवी को मणिपुर की कमान

सरमा ने मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी रोधी दिवस पर कहा कि समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से यहां राज्य सचिवालय में आयोजित एक समारोह में बे को नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 45 दिन में राज्य में 135 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए.

Last Updated : Jun 27, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details