नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में भारी सुरक्षा वाले इलाके इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को बैठक की. केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार, दिल्ली के पुलिस प्रमुख एस श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
सूत्रों ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास से 2 किलोमीटर दूर हुए विस्फोटों की समीक्षा की गई. देर शाम को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक और बैठक होने की संभावना है.