दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलकायदा की धमकी के बाद गृह सचिव ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा की

भारत के चार राज्यों में अलकायदा के द्वारा आत्मघाती हमलों की धमकी दिए जाने के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla) ने सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान संबंधित राज्यों को सुझाव दिया गया कि वे एक जगह पर भीड़ जमा होने या सार्वजनिक सभा की अनुमति न दें.

Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 8, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: आतंकवादी समूह अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमलों की धमकी दी है. इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla) ने बुधवार शाम बैठक कर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

इस बारे में गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि खुफिया विभाग अल कायदा द्वारा जारी पत्र की प्रामाणिकता का पता लगा रहा है. सूत्र के अनुसार सुरक्षा बैठक में विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में सुरक्षा पहलू पर चर्चा हुई.

बता दें कि अलकायदा ने 6 जून को जारी अपने आधिकारिक लेटर में धमकी देते हुए कहा है कि वह गुजरात, यूपी, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमने करने के लिए तैयार है. एक टीबी डिबेट के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अलकायदा ने यह धमकी दी है. अलकायदा ने कहा कि वह 'पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने' के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले शुरू करेगा.

अलकायदा के पत्र में कहा गया कि हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं. हम अपने शरीर और अपने बच्चों के शरीर पर विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ाया जा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं ... भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, बॉम्बे, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. सुरक्षा को लेकर नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक के बाद इन राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही उन्हें सुझाव दिया गया है कि एक जगह पर भीड़ जमा होने की या सार्वजनिक सभा की अनुमति न दें.

ये भी पढ़ें - अलकायदा की धमकी: भारत में होंगे आत्मघाती हमले, दिल्ली, मुंबई, गुजरात निशाने पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details