नई दिल्ली: प्रतिबंधित कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के साथ होने वाले एक बहुप्रतीक्षित शांति समझौते के बीच, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से नई दिल्ली में असम हाउस में मुलाकात की.
लगभग एक घंटे तक चली बैठक कथित तौर पर केएलओ के साथ शांति समझौते पर केंद्रित थी. केएलओ जीवन सिंहा के स्वयंभू कमांडर इन चीफ ने कुछ अन्य कैडरों के साथ मंगलवार को भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
सरमा, भल्ला और डेका के बीच बुधवार की बैठक इस तथ्य के बाद महत्व रखती है कि असम के मुख्यमंत्री ने केएलओ के साथ शांति वार्ता शुरू करने के लिए एक बड़ी पहल की. पिछले साल, केएलओ प्रमुख सिंघा ने शांति प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरमा को धन्यवाद दिया था. सिंघा ने सरमा से इस उद्देश्य के लिए संगठन द्वारा नियुक्त पांच मध्यस्थों के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की भी अपील की.